JAUNPUR जौनपुर: बिना सपा सरकार के प्रदेश की जनता को न्याय व खुशहाली तथा तरक्की नहीं
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जी के जनपद आगमन पर विधान सभा जफराबाद की धरती सरस्वती निकेतन इंटर कॉलेज सरकौनी में विधान सभा अध्यक्ष नन्दलाल यादव आवास पर समाजवादी पार्टी पर जोर स्वागत किया
अध्यक्षने संगठन की मजबूती एवं पी डी ए कार्यक्रम को जोड़ देते हुए कहा कि बिना समाजवादी सरकार के प्रदेश की जनता को न्याय व खुशहाली तथा तरक्की नहीं आ सकती स्वागत कार्यक्रम में जौनपुर के जिला अध्यक्ष राकेश मौर्या पूर्व विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव विधानसभा जफराबाद के पी डी ए प्रभारी विवेक रंजन यादव रत्नाकर चौबे रमेश चंद्र सहनी शिवसंत यादव श्याम बहादुर पाल सत्यजीत यादव उर्फ मिंटू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
यह भी पढ़े : JAUNPUR NEWS : 32 घंटे से लापता दंपति को SDRF पुलिस कुँए में खोज रही है