A young man died in a trailer-tractor collision,two seriously injured, mourning spread in the village, accident jaunpur
JAUNPUR ACCIDENT (जौनपुर) जनपद जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरैनी पेट्रोल पंप के पास बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना रात करीब 9:30 बजे गुरैनी पेट्रोल पंप के पास हुई, जब सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और वह दो टुकड़ों में बंट गया।
हादसे से हाईवे पर लगा लंबा जाम
दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर का मलबा पूरे हाईवे पर फैल गया, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। राहगीरों की सूचना पर खेतासराय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और यातायात बहाल कराने में जुट गई।
28 वर्षीय चालक की मौके पर मौत, घर में मचा कोहराम
मृतक की पहचान महेंद्र (28 वर्ष) पुत्र नोहरलाल, निवासी अमीनपुरवा, इब्राहिमपुर, थाना जलालपुर, जनपद अंबेडकर नगर के रूप में हुई है। महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी और दो वर्षीय मासूम बेटी बेसुध पड़ी हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
गंभीर रूप से घायल दो लोगों को किया गया रेफर
घटना में महेंद्र के साथ मौजूद दो अन्य व्यक्ति चिरंजी पुत्र मगरु निवासी दराफपुर तथा राजकुमार पुत्र रामदुलार निवासी भरौली (दोनों थाना जलालपुर, जनपद अंबेडकर नगर) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया गया।
ईंट उतारकर लौट रहे थे तीनों मजदूर
जानकारी के अनुसार, तीनों मजदूर जौनपुर पुलिस लाइन में ईंट उतारकर अपने गांव लौट रहे थे। वे रात के अंधेरे में ट्रैक्टर से वापस जा रहे थे कि तभी ट्रेलर ने उन्हें चपेट में ले लिया।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। पुलिस को दी गई तहरीर में ट्रेलर का नंबर UP 62 CT 4139 बताया गया है। यह ट्रेलर जौनपुर की ओर जा रहा था। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गांव में पसरा मातम, हर आंख नम
इस हृदयविदारक घटना से अंबेडकर नगर के अमीनपुरवा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। महेंद्र की असामयिक मौत से गांव के लोग स्तब्ध हैं। गांव के बुजुर्गों और पड़ोसियों के अनुसार, महेंद्र मेहनती और मिलनसार युवक था। उसकी पत्नी और बेटी की हालत देखकर हर किसी की आंखें नम हो जा रही हैं। वहीं, घायल चिरजो और राजकुमार के परिवारजन भी अस्पताल में उनकी जिंदगी की दुआ मांग रहे हैं।
trailertractor accident , jaunpur accident, auto accident, road accident, bike accident, accident news, fatal accident, biker accident, bullet accident, bike accidents, road accidents, dindori accident, traffic accident, car accident prank,aircrash accident, nicco park accident, water park accident, acciden, motorcycle accident, road accident nashik, viral accident video, new classic accident, fauja singhaccident,car accident accident, uttar pradesh accident