Saturday, December 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरवृक्षारोपण उत्सव के तहत दो हज़ार पौधों का एक दिन में किया...

वृक्षारोपण उत्सव के तहत दो हज़ार पौधों का एक दिन में किया गया पौधरोपण

अधिकतम पेड़ लगाने से प्रकृति का संतुलन होगा ठीक : धनंजय सिंह

खेतासराय(जौनपुर):- वृक्षारोपण उत्सव सप्ताह (उन्नीस जुलाई से पचीस जुलाई तक)के अन्तर्गत व्यापक स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पूर्व सांसद धनंजय सिंह और एम एल सी बृजेश सिंह प्रिंसू द्वारा किया जा रहा है जिसकी कड़ी में बुधवार को मानीकला,धौरईल,सन्दहां,इटौरी समेत अन्य ग्राम में स्कूल और मैदान में लगभग दो हज़ार से अधिक पौधरोपण कराया गया।


उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व सांसद धनंजय सिंह व एम.एल.सी. प्रिंसू सिंह संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान पौधारोपण करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि वेदों में वृक्षों की महत्ता बताई गई है, 10 कुओं के बराबर एक बावड़ी और 10 बावड़ी के बराबर एक सरोवर, 10 सरोबर के बराबर 1 पुत्र और 10 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष है यह मान्यता हमारे वेद मंत्रों में भी है। व्यक्ति के जीवन में पुत्र रत्न प्राप्ति का अपना महत्व है, लेकिन वृक्षों को अलग प्रकार से ही पूजा गया है और हमारी संस्कृति तो कदम-कदम पर पेड़, पत्ते में परमात्मा के वास की जो भावना है वह हमारे कण-कण में है। आज से लगभग 100 साल पहले जगदीश चंद्र बसु को लंदन में नोबल पुरस्कार मिला था, इस दौरान उनसे कहा गया कि पौधों में प्राण है, जिसे उन्होंने सिद्ध करके भी बताया। एम.एल.सी. प्रिंसू सिंह ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम तहत जो अभियान चलाया जा रहा है, यह बहुत ही सराहनीय है और आने वाले समय मे इसका महत्व समझ मे आएगा। व्यक्ति को अपने और अपने आने वाली पीढ़ियों के सर्वोत्तम भविष्य के पौधरोपण करना चाहिए एयर मनुष्य अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।इस दौरान प्रमुख रूप से जे पी सिंह,बल्लर सिंह,अनिल सिंह ,प्रधान अरशद,प्रधान इश्तियाक़,अब्दुल्लाह उर्फ़ डंपी,साकिब,आसिम आदि उपस्थित रहे ।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments