खेतासराय (जौनपुर) डिप्थीरिया जैसी गंभीर संक्रामक बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार से स्कूलों में विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। यह अभियान 10 मई तक चलाया जाएगा, जिसके तहत कक्षा 5 और 10 के बच्चों को टीडी (टेटनस-डिप्थीरिया) वैक्सीन लगाई जा रही है।
अभियान के पहले दिन विकासखण्ड शाहगंज सोंधी ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कुल 959 बच्चों का टीकाकरण किया गया। यह अभियान राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत संचालित हो रहा है, जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों को समय पर आवश्यक वैक्सीन उपलब्ध कराना है, जिससे वे संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रह सकें।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुल 39 टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक टीम में एक प्रशिक्षित एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) के साथ आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकत्री की भी तैनाती की गई है, जो बच्चों के टीकाकरण और अभिभावकों को जागरूक करने में सहयोग कर रही हैं।
डॉ. यादव ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से अपील की कि वे इस जनहितकारी अभियान में पूर्ण सहयोग करें ताकि अधिक से अधिक बच्चों तक टीके पहुंच सकें। उन्होंने बताया कि टीडी वैक्सीन न केवल डिप्थीरिया बल्कि टेटनस जैसी बीमारियों से भी सुरक्षा प्रदान करती है, जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। अभियान के दौरान स्कूलों में स्वास्थ्य टीमों द्वारा बच्चों को वैक्सीन लगवाने के बाद जरूरी देखरेख भी की जा रही है। इसके साथ ही शिक्षकों और अभिभावकों को टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है, ताकि भविष्य में भी वे बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।