Wednesday, January 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी:गीत संगीत के मधुर संगम की मिठास दोस्ती में दिखी

वाराणसी:गीत संगीत के मधुर संगम की मिठास दोस्ती में दिखी

दोस्ती जीवन का सबसे अनमोल रिश्ताः डीजीपी


वाराणसी। बनारस क्लब में क्वींस कॉलेज के पुराने मित्रों द्वारा आयोजित गुरुवार की शाम क्यू.सी -83 मीट : संगीत की शाम दोस्ती के नाम कार्यक्रम ने सभी संगीत प्रेमियों को आनंदित कर दिया। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य पुराने मित्रों की यादों को ताजा करना और संगीत के माध्यम से दोस्ती के महत्व को उजागर करना था। गीत और संगीत के मधुर संगम की मिठास पुरानी दोस्ती में दिखी।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड) विजय सिंह मौर्य थे। उन्होंने दोस्ती की गहराई और उसकी अनमोलता पर अपने विचार साझा किए। विजय सिंह मौर्य ने कहा कि दोस्ती जीवन का सबसे अनमोल रिश्ता है, जो हर सुख-दुख में साथ खड़ा होता है। उन्होंने अपनी मधुर आवाज में कई शानदार गीत प्रस्तुत किए, जिन्होंने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया और कार्यक्रम को यादगार बना दिया। उन्होंने जितनी सुगमता से गीत गाया उससे भी अधिक संजीदगी से गजल की प्रस्तुति की।


इस संगीतमय शाम का संचालन देवेंद्र सिंह (बच्चा भइया) ने बड़े ही प्रभावशाली और मनोरंजक अंदाज में किया। उनके कुशल संचालन ने कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया। इसके अलावा, कार्यक्रम में अन्य संगीत प्रेमियों डॉ. धीरज मोहन, सुंजय सरन और अखिलेश सिंह ने खूब महफिल लूटी। अन्य लोगों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समा बांधा। सभी दोस्ती और जीवन से जुड़े गीतों के माध्यम से सभी को भावुक कर दिया। यह आयोजन संगीत और दोस्ती को साथ जोड़ते हुए एक नई परंपरा की शुरूआत की। सभी सदस्यों को गणेश जी की प्रतिमा स्मृति स्वरूप भेंट की गई।


इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सराहना की और इसे एक अद्वितीय अनुभव बताया। कार्यक्रम ने न केवल पुराने दोस्तों को जोड़ने का काम किया, बल्कि संगीत के माध्यम से जीवन के रिश्तों की अहमियत को भी रेखांकित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुधांशु मिश्रा, शशिधर गौतम, मनीष श्रीवास्तव, रविंद्र सिंह, डॉ सुनील कुमार सोनकर, अनुराग खन्ना, संजय अग्रवाल, प्रवीण सिंह, ओम प्रकाश सिंह, डॉ प्यारे मोहन, अंदलीब रिजवी, रामाशीष चौरसिया, राकेश सैनिक, गिरीश त्रिपाठी आदि लोगों ने भाग लिया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments