कुलपति ने डॉ० नीतू सिंह की पुस्तक का किया विमोचन
JAUNPUR NEWS जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने सोमवार को सल्तनत बहादुर पी०जी० कॉलेज बदलापुर जौनपुर की समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० नीतू सिंह की पुस्तक “सामाजिक मानव शास्त्र” का विमोचन किया । उन्होंने इस उच्च स्तरीय पुस्तक के लेखन के लिए डॉ० नीतू सिंह और उनके पति डॉ० महेंद्र सिंह को हार्दिक बधाई भी दी।

उक्त अवसर पर स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ० चंद्रभूषण पाठक, प्रदेश अध्यक्ष डॉ० विजय प्रताप तिवारी, डॉ० अनुराग मिश्रा, डॉ० प्रवीण कुमार सिंह, डॉ० दिग्विजय सिंह राठौड़ ,डॉ० रवी सिंह डॉ० संतोष कुमार पाण्डेय, डॉ० ओम प्रकाश दूबे, डॉ० एम०ए० अंसारी, प्रोफेसर राजेश शर्मा आदि लोग उपस्थित थे और सभी लोगों ने डॉ० नीतू सिंह को शुभकामना दी।
यह भी पढ़े : JAUNPUR 4 मुस्लिम लड़कियों ने नक़ाब के लिए छोड़ दी 10 की परीक्षा