Home उत्तर प्रदेश जौनपुर Weather Today,जौनपुर समेत पूर्वांचल के आसपास जिलो में बारिश होगी

Weather Today,जौनपुर समेत पूर्वांचल के आसपास जिलो में बारिश होगी

0
Weather Today
Weather Today

Weather Today, it will rain in the districts around Purvanchal including Jaunpur

Weather Today Jaunpur मौसम की भविष्यवाणी। जौनपुर आसपास पूर्वांचल तथा उत्तरी भारत में प्रचंड और विकराल गर्मी का आज आखिरी दिन है दोपहर में फिर प्रचंड गर्मी और धूप रहेगी लेकिन बादलों का आना-जाना बढ़ता चला जाएगा ।

कल अर्थात 14 जून से जौनपुर और इसके आसपास के सभी जिलों में दूसरी मानसूनी लहर से बूंदाबांदी हल्की वर्षा कहीं-कहीं अच्छी वर्षा बिजली की गरज चमक वज्रपात के साथ झंझा झकोर घन गर्जन वारिद माला के साथ प्रारंभ हो जाएगी कहीं कम तो कहीं अधिक लेकिन वर्ष का क्रम शुरू हो जाएगा

मौसम विभाग आज स्काई वेदर के सारे अनुमान ग्रस्त हो गए जब किए लोग लाखों रुपया वेतन पाते हैं और उपग्रह से लेकर लाखों करोड़ों रुपए के यंत्र इनके पास रखे हुए हैं इन्होंने कल ही पूरे प्रदेश में अर्थात 12 और 13 जून को आंधी तूफान बवंडर और प्रचंड वर्ष की भविष्यवाणी कर दी जो सभी समाचार पत्रों में मोटे-मोटे हेडलाइंस में छापी गई थी और उन्हें अपना यह आकलन वापस लेना पड़ा

हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी केंद्र के द्वारा जो भविष्यवाणी 5 जून को की गई थी वह एक-एक अक्षर सही हुई और आज अर्थात 13 तक भयंकर और महा प्रचंड गर्मी पसीना और उम्र से सब की तेरही हो चुकी है

प्रतीक्षा की घड़ियां आज शाम तक समाप्त हो जाएंगे हवा में धीरे-धीरे नामी और ठंडापन बढ़ता जाएगा और कल दिन बीते हर जगह शरीर को खिला देने वाली मानसूनी वर्षा शुरू हो जाएगी इसलिए आवाज और खेल लीजिए और एक बार फिर लगातार 48 वर्षों से हमारे केंद्र की भविष्यवाणी सही होगी जो 99 परीक्षित की दर से सही हुई जो दुनिया का एक नौंवा आश्चर्य है

आज तो हमारी भविष्यवाणी सही होने की शुभकामना हमारे शत्रु और आलोचक गण ऊपर से मित्र अंदर से महान शत्रु आस्तीन के सांप और प्रेजेंट ईर्ष्या द्वेष जलन रखने वाले लोग भी कर रहे होंगे
और इसी के साथ लगातार 10 दिनों की भयानक झुलसा देने वाली और पसीने से डर कर देने वाली और खोपड़ी हिला देने वाली गर्मी धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी

हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान और विज्ञान अनुसंधान केंद्र के अनुसार अभी भयंकर गर्मी और अग्नि वर्षा एक दिन अर्थात आज 13 जून तक तक जारी रहेगी जो कि हमने 15 दिन पहले कई समाचार पत्रों में लिख दिया था

जबकि भारतीय मौसम विभाग और स्काई वेदर आज से ही जौनपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तरी भारत में आंधी तूफान वर्षा दिखा रहा है 5 जून से 13 जून तक आग उगलता रहेगा सूर्य आसमान से बरसेगी आज पारा होगा 44 के पार मच जाएगा हाहाकार 13 के पहले नहीं होना है उद्धार 14 जून से मौसम बदलने और वर्षा होने की प्रबल संभावना बन रही है वैसे मौसम का परिवर्तन कल अर्थ 13 जून से दिखना शुरू हो जाएगा

आज का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32डिग्री सेल्सियस रहेगा हल्के-फुल्के बादलों के अलावा प्रचंड तेज धूप और भीषण गर्म मौसम रहेगा वर्षा की संभावना नहीं है । अचानक कुछ क्षेत्रों में बादल के साथ बूंदाबांदी हो सकती है यद्यपि इसकी संभावना बहुत कम है

पूर्वी हवा होने के कारण या गर्मी 49 डिग्री के समान असर करेगी गर्मी सूचकांक अर्थात हिट इंडेक्स 50 के आसपास होनेसे पूरा जन जीवन अभी दो दिनों तक बुरी तरह अस्त-व्यस्त रहेगा अब देखना है कि खरबो रूपयों के आश्चर्यजनक मौसम यंत्रों और उपग्रह से सुसज्जित भारतीय मौसम विभाग और स्काई वेदर की भविष्यवाणी सही होती है या कुछ सावधानियां और ज्योतिष पंचांग और भारतीय कहावत पर आधारित हमारे केंद्र की 15 दिन पहले की भविष्यवाणी सही होती है

कल के बारे में अनुमान है कि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा कल भी खुली धूप और साफ चटक मौसम होगा कहीं-कहीं बादल हो सकते हैं वर्ष की कोई विशेष संभावना नहीं है लेकिन यह याद रखने की बात है कि कभी भी और कहीं भी अचानक तेज हवा वज्रपात आंधी तूफान के साथ मौसम बदल सकता है और हल्की वर्षा हो सकती है।

हवा की दिशा परिवर्तित होती रहेगी मुख्य रूप से पूर्वी रहेगी और हवा की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रहेगी वायुमंडल में आर्द्रता की मात्रा 25 से 70% के बीच रहेगी पूर्वी हवा होने के कारण वास्तविक गर्मी और तापमान 5 डिग्री अधिक प्रतीत होता 43 डिग्री सेल्सियस ऐसा लगेगा मानो हम 48 डिग्री तापमान में रह रहे हैं न्यूनतम तापमान 32 डिग्री होने से रात को सोना असंभव हो जाएगा

वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से 200 के बीच रहेगा जबकि पराबैंगनी किरणों का स्तर 7 से 11 के बीच रहेगी जो बहुत खतरनाक है वायु प्रदूषण और प्रदूषण कारकों की मात्रा मध्यम रहेगी

अचानक आंधी बवंडर के साथ वर्षा हो जाए तो अलग बात जौनपुर और आसपास के सभी पूर्वांचल के जिलों में और उत्तरी भारत के अनेक भागों में यह प्रचंड सुपर अर्थात महान तापलहर सब कुछ झुलसाकर हाहाकार मचा का पूर्वी हवा में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 13 जून के आसपास धीरे-धीरे सुधार पर आ जाएगी और 13 -14 जून को जौनपुर सहित कई भागों में वर्षा होने की प्रबल संभावना बन रही है आज और कल बेहद सावधान रहना है।

मानसून का पहला कमजोर चक्र जौनपुर उत्तर प्रदेश पूर्वांचल से जा चुका है और अभी यह दक्षिण भारत महाराष्ट्र से लेकर उड़ीसा बंगाल पूर्वोत्तर भारत में घनघोर वर्षा कर रहा है अगला मानसूनी चक्र 14 से सकरीहोकर 21 तक वर्षा करेगा तब तक बहुत ही प्रचंड भयंकर गर्मी झेलना पड़ेगा।

केरल से मुंबई तक नया मानसूनी चक्र 11 से 12 के बीच विकसित होगा और केरल कर्नाटक गोवा तमिलनाडु आंध्र प्रदेश तेलंगाना उड़ीसा महाराष्ट्र मुंबई नालासोपारा वसई विरार दहानू रोड सूरत अहमदाबाद वापी वलसाड पुणे ठाणे नवी मुंबई कांदिवली बोरीवली मुलुंड हर जगह भारी से बहुत भारी वर्षा 12 जून तक प्रारंभ हो जाएगी और लोगों को बहुत राहत मिलेगी उत्तर भारत और जौनपुर वासियों को 14 जून तकिया खुशखबरी प्राप्त होगी

डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर कल 2:24 पर अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।


अंत में हमेशा की तरह हमारी ही भविष्यवाणी सही होगी मौसम विभाग के अनुसार तो आज जौनपुर और उत्तर प्रदेश में वर्ष होनी चाहिए थी जो पूरी तरह गलत हुई इसी तरह लापरवाही पूर्व काम करने वाले सरकारी विभाग और अनुमान पर चलने वाले निजी विभाग लगातार फेल होते रहेंगे क्योंकि यह लोग कड़ी धूप आंधी तूफान में बाहर निकाल कर काम नहीं करते केवल एयर कंडीशनर रूम में यंत्रों को देखकर जो भी उल्टा सीधा मन में आता है हनुमान व्यक्त कर देते हैं जौनपुर में इंटरनेट पर आधारित कुछ तथा कथित बड़े समाचार पत्रों का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर नहीं हुआ जबकि इस बार पांच बार जौनपुर का तापमान 45 डिग्री पार किया है।

डॉक्टर- दिलीप कुमार सिंह ,

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version