Home उत्तर प्रदेश जौनपुर शाहापुर गांव में खेत में रखी गेहूं की फसल जलकर नष्ट

शाहापुर गांव में खेत में रखी गेहूं की फसल जलकर नष्ट

0
शाहापुर गांव में खेत में रखी गेहूं की फसल जलकर नष्ट

फायर ब्रिगेड और पुलिस ने संभाला मोर्चा

खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय क्षेत्र के शाहापुर गांव में शुक्रवार को आग लगने से खेत में काट कर रखी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया, बाद में फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहापुर गांव निवासी खुर्शीद ने खेत में काटकर रखी गेहूं की फसल को एक किनारे इकट्ठा किया था। सुबह अचानक पास के खेत में सफेदा के पेड़ों के नीचे सूखी घास में आग लग गई, जो तेजी से फैलते हुए गेहूं की कटी फसल तक पहुंच गई। ग्रामीणों ने फसल को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लगभग दस हजार रुपए मूल्य की फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version