Home क्राइम जौनपुर में पाही पर सो रहे ब्यक्ति की गोली मारकर हत्या,...

जौनपुर में पाही पर सो रहे ब्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुलिस कातिलों को खोज रही है

0

जौनपुर जिले के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के पाल्हामऊ मे रात में बदमाशो ने वृद्ध को गोली मारकर हत्या कर दी चंद्रभूषण तिवारी पुत्र स्व० नरसिंह तिवारी रात को गाँव में तेरहवीं का भोज खाकर रोज की तरह सोने के लिए अपने पाही मशीन पर चले गए रात को उनके सो जाने के बाद बदमाशो ने ये अंजाम दिया लगातार बढ़ रहा है थाना सरायख्वाजा क्षेत्र मे लगातार हत्याएँ हो रही है पुलिस प्रशासन हत्या रोकने में असमर्थ हैं आये दिन महीने नही बीत रहा है कही न कही आये दिन सरायख्वाजा क्षेत्र में बदमाश अंजाम दे दे रहे है 2 जून को बदमाशो ने दीपक विश्वकर्मा को गोली मारी थी उसके पहले हरबसपुर मे लालजी यादव जी की पाही खाना खाने के बाद सोये थे उनकी भी निर्मम धारदार हथियार से हत्या हुई थी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version