Home उत्तर प्रदेश जौनपुर रोड पर बहते पानी ने बढ़ाई लोगो की परेशानी

रोड पर बहते पानी ने बढ़ाई लोगो की परेशानी

जौनपुर । सिद्दीकपुर चौराहे पर रोड पर पानी जमा होने से लोगो को हो रही परेशानी आने जाने वाले प्रतिदिन गिरते रहते है पैदल आने जाने वाले लोगो के ऊपर वाहन जाने से कीचड़ उनके ऊपर आ जाता है यह मार्ग सिद्दीकपुर से जमुहाई होते हुए आजमगढ़ जिले में जाकर मिलती है फिर भी यहाँ नाली न होने के कारण पानी सड़क पर जा रहा है। पहले पानी का निकास दुकानदारों ने पाइप डाल कर पानी निकालने का प्रबंध किया था लेकिन सड़क की चौडी करण के नाम पर ठेकेदारो ने पाइप ध्वस्त कर दिये और फिर छोड़कर चले गए इसके बाद से ही पानी के निकलने का रास्ता बंद होने के कारण अब पानी कई महीने से सड़क पर बह रहा है और प्रतिदिन कोई न कोई दो पहिया वाहन लेकर वहा पर गिरता रहता है स्कूल के समय छोटे छोटे बच्चे व बच्ची के आने जाने से कई बच्चो का ड्रेस खराब हो जाता हैं आने जाने वाले लोगो परेशानी होती तो है लेकिन ये लोगो करे भी तो क्या करे देखिये कब तक इसका समाधान होता है।


क्योकि ये मार्ग खेल एवं युवा कल्याण विभाग राज्यमंत्री का गिरीश चंद्र यादव का भी मार्ग है। ब्लॉक प्रमुख करंजाकला का भी यही मार्ग है इसी मार्ग अधिकारी भी आते जाते है लेकिन अभी तक किसी का भी ध्यान नही गया है किसी बड़ी दुर्घटना की इंतजार में है लगता हैं जब तक होगा नही तब तक ध्यान जायेगा नही।

Exit mobile version