Home उत्तर प्रदेश जौनपुर ज्योति श्रीवास्तव के नेतृत्व में महिलाओ ने खेली HOLI

ज्योति श्रीवास्तव के नेतृत्व में महिलाओ ने खेली HOLI

0
ज्योति श्रीवास्तव के नेतृत्व में महिलाओ ने खेली HOLI

JAUNPUR NEWS जौनपुर ; जनपद की अग्रणी महिला समाज सेवी संस्था जेसीआई चेतना ने रंगपर्व HOLI मिलन समारोह  “उमंग उत्सव” का आयोजन नगर के रूहट्टा स्थित शाश्वत वाटिका के शानदार सभागार में आयोजित किया। जिसमे संस्था के पदाधिकारी सदस्यों और उनके परिजनों के साथ-साथ आमंत्रित अतिथियों ने भी रंगारंग कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ विघ्न विनाशक, मंगल कारक भगवान गणेश की वंदना से हुआ। स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना के समवेत गान के  बाद देर रात तक एक से बढ़कर एक रंगा रंगकार्यक्रम हुए। संस्था के सदस्यों और उनके बच्चों द्वारा दी गई  प्रस्तुति अतिथियों द्वारा बेहद सराही गई। अध्यक्ष ज्योत श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों को मंच पर बुलाकर सम्मान किया और होली की बधाई दी भारत के रीति-रिवाज  परंपराओं के अनुसार होली को सबसे अच्छा त्यौहार बताया 

  जे सी आई चेतना और लेडी लाम lll द्वारा आयोजित इस गीत,संगीत, हंसी ठहाको, अबीर गुलाल से सजी शाम में सामाजिक सरोकार निभाए गए। होली मिलन की परंपरा अनुसार कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी गई। अतिथियों ने आपस में पुष्प वर्षा कर होली खेली और हर्षोल्लास व्यक्त किया।

होली पर आधारित गीत संगीत और नृत्य ने कार्यक्रम में समा बंधी तो राधा कृष्ण नृत्य नाटिका ने उनके पावन प्रेम प्रसंग को संजीव कर दिया। 

कार्यक्रम को शानदार बनाने के लिए हमारी  कार्यक्रम संयोजक सोनी जायसवाल , इंदिरा जायसवाल,  रिंकी जायसवाल, ममता कश्यप, मीनू बरनवाल,  चारु टंडन जी रही। कार्यक्रम में पूर्व प्रेसिडेंट फाउंडर मेघना रस्तोगी, नीतू गुप्ता, चारु शर्मा,  कल्पना केसरवानी, मधु गुप्ता रीता कश्यप,अभिलाष श्रीवास्तव, सोनी जायसवाल, मीरा अग्रहरि  सचिव 

 मधुलिका अस्थाना,कोषाध्यक्ष  अनीता गुप्ता अनीता सेठ अंजू पाठक अनीता सिंह अंजू जैस्वाल अनुराधा श्रीवास्तव चंदा बरनवाल ज्ञानेश्वरी सुधा बैंकर सारिका सेठ मंजू जायसवाल मीना गुप्ता जी ममता के शेरवानी मीनू बरनवाल मनी सेठ निधि जी प्रियंका सिंह पुष्पा जी राजकुमारी की रोशनी के शेरवानी संचित जी संगीता सेठ सरिता निगम शारदा गुप्ता शिल्पी जायसवाल श्रेया अग्रवाल सोना बैंकर प्रियंका सिंह अंजू सिंह समेत संस्था के सदस्य उनके परिजन और आमंत्रित अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष राधे रमण जायसवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ पूर्व अध्यक्ष रत्नेश गुप्ता जी राकेश जयसवाल जी प्रदीप सेठ जी नीरज श्रीवास्तव जी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव मधुलिका अस्थाना ने किया और सभी का आभार  इंद्रा जायसवाल ने किया

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version