Thursday, December 12, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाशैक्षणिक भ्रमण बस को कुलपति ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

शैक्षणिक भ्रमण बस को कुलपति ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

कुलपति ने शैक्षणिक भ्रमण बस को दिखाई हरी झंडी

जौनपुर। दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान द्वारा संचालित विधि पंच वर्षीय पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को राजभवन के निर्देशानुसार ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने वाली टीम को कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने बस को शनिवार की सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह शैक्षणिक भ्रमण प्रयागराज जनपद के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर आयोजित किया गया।


छात्र-छात्राओं ने भ्रमण के दौरान इलाहाबाद उच्च न्यायालय, लॉ म्यूजियम एवं अर्काइव, जुडीकेचर ऑफ प्रयागराज, आनंद भवन और स्वराज भवन संग्रहालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया, विधिक इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित बहुमूल्य जानकारियां प्राप्त कीं एवं बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, प्रयागराज का भ्रमण भी इस शैक्षणिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा, जहां सभी छात्र-छात्राओं ने विधिक प्रक्रिया और बार कौंसिल के कार्यों को करीब से समझने का अवसर प्राप्त किया।


भ्रमण के दौरान छात्रों को उच्च न्यायालय में न्यायिक कार्यवाही का अवलोकन करने का अवसर मिला, जिससे उन्होंने न्याय प्रणाली की कार्यप्रणाली को करीब से समझा। आनंद भवन और स्वराज भवन संग्रहालयों में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी ऐतिहासिक धरोहरों को देखा और उनके ऐतिहासिक महत्व को समझा। नोडल अधिकारी एवं सहायक प्रोफेसर डॉ. अनुराग मिश्र ने इस शैक्षणिक यात्रा को छात्रों के ज्ञानवर्धन और व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।


इस यात्रा के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. देवराज सिंह, नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग मिश्र, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. इंद्रजीत सिंह, डॉ. राजन तिवारी, प्रगति सिंह, जीशान अली, सूरज सोनकर और शैलेश जी भी उपस्थित रहे। इन सभी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और भ्रमण को सफल बनाने में योगदान दिया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments