खेतासराय (जौनपुर) छठ महापर्व के अंतिम दिन मंगलवार की सुबह खेतासराय क्षेत्र के छठ घाट फक्कड़ बाबा की कुटिया व भारती विद्यापीठ पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। आसमान से झमाझम बारिश हो रही थी, परन्तु आस्था की भीगती यह धार भी कम न हुई। महिलाओं ने पूरी श्रद्धा के साथ उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
सुबह चार बजे से ही घाटों पर व्रतधारिणी महिलाएँ पहुँचने लगीं। बरसात के बीच भी व्रतियों के कदम थमे नहीं। सिर पर पूजा की टोकरी, सूप में रखे फल, ठेकुआ, नारियल और दीप लेकर महिलाएँ घाटों तक पहुँचीं। छठ गीतों की गूंज वातावरण को भक्तिमय बना रही थी। हल्की बरसात के बावजूद घाटों पर सुरक्षा और स्वच्छता के वालिंटियर लगे रहे। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। श्रद्धालु पुरुषों ने भी व्रतधारिणी महिलाओं की सहायता करते हुए अर्घ्य विधि में भाग लिया।
हल्की बारिश में भीगते हुए जब सूर्य की पहली किरणें जल में पड़ीं, तो पूरा वातावरण छठ मइया की जय के जयघोष से गूंज उठा। उसके पश्चात सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम व्यवस्थापक मनीष (धर्मरक्षक) ने बताया कि यह दृश्य आस्था की सच्ची मिसाल था हल्की बरसात ने रास्ता कठिन किया, लेकिन श्रद्धा की राह किसी ने नहीं छोड़ी। लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से वीरेंद्र पाण्डेय, सुरेंद्र पाण्डेय, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, सीताराम फलहारी बाबा, गजेन्द्र पाण्डेय, शांतिभूषण मिश्रा, आदर्श श्रीवास्तव, वंश श्रीवास्तव, रामजियावन सोनी, राविंश गुप्ता, श्रेयांस पाठक, अभिनव पाण्डेय समेत आदि लोग लगे रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कृष्ण मुरारी मौर्या ने किया।





