कन्या प्राथमिक विद्यालय बभनौटी ने निकाली जागरूकता रैली  

0
13
कन्या प्राथमिक विद्यालय बभनौटी ने निकाली जागरूकता रैली  
कन्या प्राथमिक विद्यालय बभनौटी ने निकाली जागरूकता रैली  

स्कूल चलो अभियान: कन्या प्राथमिक विद्यालय ने निकाली जागरूकता रैली

खेतासराय (जौनपुर) शनिवार को नगर के बभनौटी वार्ड स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक और विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन सुनिश्चित कराने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को नगर पंचायत खेतासराय के सभासद अमित कुमार सोनकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। इस प्रकार की रैलियाँ समाज को जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई रैली में छात्र-छात्राएं कतारबद्ध होकर उत्साहपूर्वक भाग लिए। रैली में हर बच्चा पढ़ेगा, देश आगे बढ़ेगा, आओ स्कूल चलें जैसे गगनभेदी नारों के साथ लोगों को जागरूक करते हुए चल रहे थे। रैली कन्या प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर सोनकर बस्ती, जे.बी. मेगा मार्ट, पुरानी गली होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएँ प्रतिभा सिंह, आराधना पाण्डेय, कामिनी पाण्डेय और पूनम प्रजापति, समाजसेवी पप्पू पटवा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here