भव्य भंडारे का आयोजन: कांवरियों सहित क्षेत्रीय लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
- 15 वर्षों से चल रही सेवा, श्रद्धालुओं के लिए की गई विशेष व्यवस्था
खेतासराय (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के मनेछा ग्राम सभा स्थित प्राचीन शिव-बजरंग मंदिर, बादशाही तालाब पर छोटे लाल गुप्ता के सौजन्य से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांवरियों व क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरियों के लिए रुकने और भोजन-प्रसाद की समुचित व्यवस्था की गई थी। आयोजन में लगभग दो हजार लोगों ने भोजन-प्रसाद का आनंद लिया। छोटे लाल गुप्ता ने बताया कि यह सेवा लगभग 15 वर्षों से निरंतर जारी है और आगे भी यह सेवा भाव पूर्वक चलती रहेगी। इस अवसर पर मोहित बिंद, महेंद्र बिंद, बृजेश बिंद, शनि विश्वकर्मा, गोविंदा यादव, दुर्गेश बरनवाल, प्रदीप गुप्ता, रिंकू बनवासी, सुभाष बिंद, भोनाई साधु, रवि बिंद, प्रेमचंद गुप्ता सहित अनेक लोगों ने विशेष सहयोग प्रदान किया।