(जौनपुर) नगर पंचायत खेतासराय क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ स्थित सचिवालय में उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री गिरीश चन्द्र यादव से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समाजसेवी एवं नगर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने किया।
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने खेतासराय नगर पंचायत के 12 विभिन्न स्थानों पर सड़क, नाली, विद्युत पोल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं को लेकर एक मांग-पत्र मंत्री को सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल में सभासद अनिल प्रजापति, सुरेन्द्र पाण्डेय भी शामिल रहे।
मंत्री श्री यादव ने उक्त आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जौनपुर के जिलाधिकारी एवं डूडा अधिकारी को पत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि सभी मांगों पर प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा। व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि नगर के विकास के लिए यह एक सकारात्मक कदम है और शीघ्र ही क्षेत्रवासियों को इन कार्यों का लाभ मिलेगा।