फक्कड़ बाबा की कुटिया व विद्यापीठ परिसर में चल रहा साफ-सफाई अभियान तेज
खेतासराय (जौनपुर) : आगामी छठ महापर्व को लेकर खेतासराय नगर में तैयारियां जोरों पर हैं। नगर पंचायत प्रशासन, सफाई कर्मी दल और स्थानीय श्रद्धालु मिलकर घाटों की साफ-सफाई एवं सजावट में जुटे हुए हैं। सूर्योपासना के इस चार दिवसीय पर्व को लेकर नगर का वातावरण पूर्णतः धार्मिक रंग में रंग गया है।
नगर के प्रमुख छठ घाट फक्कड़ बाबा की कुटिया और भारती विद्यापीठ परिसर स्थित तालाब घाट पर सफाई कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। नगर पंचायत द्वारा घाट तक जाने वाले मार्गों से कीचड़ हटाने, नालियों की सफाई, तथा प्रकाश व्यवस्था की विशेष देखरेख की जा रही है।
श्रद्धालु मनीष गुप्ता, सीताराम फलहारी बाबा सहित कई स्वयंसेवक स्वेच्छा से सफाई कार्य में सहयोग कर रहे हैं। विद्यापीठ परिसर में मंच, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती की तैयारी की जा रही है। घाटों से घास-फूस और कचरे को हटाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
नगर पंचायत के कर्मचारी प्रतिदिन घाटों की सफाई कर रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद और अधिशासी अधिकारी अलका मौर्या के निर्देश पर वार्डवार सफाई अभियान संचालित किया जा रहा है। जेसीबी मशीनों से मार्गों को समतल किया जा रहा है तथा छठ पर्व पर संभावित भीड़ को देखते हुए अस्थायी प्रकाश व्यवस्था और जनसुविधा केंद्रों की व्यवस्था भी की जा रही है। इस दौरान सफाई नायक शिव शंकर यादव निन्हू, गुफरान, यावर अली, शोभनाथ पाल, शिवम पाठक, अभिनव पाण्डेय, विक्की गुप्ता, पवन और वीरू सहित कई लोग उपस्थित रहे।




