Tuesday, September 30, 2025
Homeधर्मगोरारी में ब्रह्माकुमारी आश्रम में त्रिदिवसीय चैतन्य देवियों की दिव्य झांकी का...

गोरारी में ब्रह्माकुमारी आश्रम में त्रिदिवसीय चैतन्य देवियों की दिव्य झांकी का हुआ आयोजन

भक्ति, आस्था और अध्यात्म से सराबोर रहा वातावरण

खेतासराय(जौनपुर): ब्रह्माकुमारी ओम शांति आश्रम, गोरारी में आयोजित त्रिदिवसीय चैतन्य देवियों की दिव्य झांकी का भक्तिमय माहौल के बीच आयोजन हुआ। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुँचकर देवी स्वरूप झांकी का दर्शन करते रहे और अध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और लोगों के जीवन में शांति व सद्भाव की स्थापना होती है। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन वर्षों से समाज को सही दिशा देने का कार्य कर रहा है।

आयोजन के प्रथम दिन देवी झांकियों का अनावरण हुआ जिसमें माँ सरस्वती, माँ दुर्गा और माँ लक्ष्मी के चैतन्य स्वरूप प्रदर्शित किए गए। दूसरे दिन सत्संग और प्रवचन का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने नारी शक्ति और उसका दिव्य स्वरूप विषय पर अपने विचार रखे। वहीं अंतिम दिन सामूहिक भजन-कीर्तन और आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

आरती दीदी ने मुख्य अतिथि संजय विश्वकर्मा को चित्र भेंटकर सम्मानित किया और कहा कि अध्यात्मिक साधना ही सच्चे जीवन का आधार है। केंद्र प्रभारी रूही दीदी ने तीन दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी भाई-बहनों एवं श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह झांकी केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आस्था, शक्ति और जीवन मूल्यों का प्रतीक है। इस अवसर पर रुचि दीदी, बीके अजीत नारायण, भाई सोनू, भाई शैलेश, भाई आदिलोक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments