पुलिस ने सोंगर बैरियर के पास से आधी रात को गिरफ्तार करने का किया दावा
खेतासराय(जौनपुर):- खेतासराय पुलिस टीम ने रविवार को चोरी के दो पम्पिंग सेट व एक मोटरसाइकिल के साथ दो चोर को सोंगर बैरियर के पास से आधी रात को गिरफ्तार करने का दावा किया है। दोनों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही करके चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय न बताया कि रविवार की रात्रि क्षेत्र के सोंगर बैरियर (आजमगढ़ बॉर्डर) के पास से बिना नम्बरप्लेट के मोटरसाइकिल से जा रहे दो लोगों को मुखबीर के सूचना पर हिरासत में ले लिया गया पूछताछ में अपना नाम तलहा उर्फ समीर पुत्र मोहिद्दीन, अशरफ पुत्र अब्दुल कलाम निवासीगण मानीखुर्द थाना खेतासराय बताया जिनके पास से चोरी के दो पम्पिंग सेट बरामद हुआ तथा मोटरसाइकिल (सीडी डीलक्स) भी चोरी की। गिरफ्तार दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।