जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन चालू है
जौनपुर :सत्र 2026-27 के लिए चयन परीक्षा के माध्यम से पी.एम.श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, मड़ियाहूॅं जौनपुर में कक्षा 9वीं एवं 11वीं रिक्तियों के सापेक्ष प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ है प्राचार्य पी0एम0 श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय ने अवगत कराया है कि जनपद जौनपुर के अभ्यर्थी जो जिले के प्रमाणिक निवासी हैं और शैक्षणिक सत्र 2025-26 में उसी जिले में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 8वीं एवं 10वीं में अध्ययनरत हैं, आवेदन करने के लिए पात्र हैं साथ ही यह भी अवगत करना है आवेदन पूर्ण रूपेण ऑन लाइन प्रक्रिया के साथ है जिसकी वेबसाइड www.navodaya.gov.in है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2025 है।
प्राचार्य पी0एम0 श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय ने अवगत कराया है कि पी0एम0 श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय जौनपुर में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु जौनपुर जिले के प्राथमिक अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं से आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। प्रवेश परीक्षा 13 दिसम्बर (शनिवार) को जौनपुर जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी, आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गयी थी जिसे बढ़ाकर 13 अगस्त 2025 कर दी गयी है। आवेदन करने हेतु वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/?AspxAutoDetectCookieSupport=1 है।
जनपद में संचालित समस्त राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र जुलाई 2025 के अनुसार तृतीय चरण परिणाम से प्रवेश हेतु चयनित अभ्यर्थियों का प्रवेश लेने की तिथि 31 जुलाई 2025 से 08 अगस्त 2025 तक निर्धारित किया गया है। चयनित अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ चयनित संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश लेना सुनिश्चित करें। प्रवेश हेतु संस्थान अवकाश के दिनों में भी खुला रहेगा।





