जिलाधिकारी 20 अक्टूबर, 2025 (सू0वि0)- जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर नयनसंड, गौराबादशाहपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में मुसहर समाज के लोगों के बीच जाकर उन्हें अंगवस्त्रम, मिष्ठान, फल और मोमबत्ती देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान उन्होंने बच्चों को बिस्कुट और टाफी भी वितरित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर आप सभी के बीच आकर अत्यन्त प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है, उन्होंने सभी से कहा कि अपने अपने बच्चों को विद्यालय भेजकर उन्हें शिक्षित बनाए, माननीय मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश है कि समाज के असहाय वंचित लोगों को मुख्य धारा में लाया जाए। जिलाधिकारी के द्वारा शासन से संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए कहा गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होंने पर जनसुनवाई के दौरान मिलकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते है। इस मौके पर शिक्षक नेता रमेश सिंह, उपजिलाधिकारी सदर संतवीर सिंह, एसओ प्रवीण कुमार यादव, तहसीलदार सदर सौरव कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।