शाहगंज । नगर की सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर विंग ने होली त्यौहार के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने फूलों और प्राकृतिक रंगों संग होली खेली। छात्राओं को रंग, पिचकारी और गुलाल वितरित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक मोदनवाल ने पत्नी मीना देवी के साथ कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को अपने पचासवें वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर उपहार बांटे।
जेसीआई के जोन ट्रेनर और पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया और सभी छात्राओं को होली के त्यौहार को लेकर जागरूक किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदन से हुई, इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीता, होली गीत और होली गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की वार्डन एकता नीलम, जेसीआई के सदस्य रोहित अग्रहरि, आयुष अग्रहरि, शिवम साहू, दीपक सिंह, सक्षम मोदनवाल, किरण मौर्य, प्रियंका सिंह, प्रियंका वर्मा, अंकिता शुक्ला, पूजा सिंह, रोमा मौर्या और अल्पना सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।