जौनपुर की किन्नर को अपनी ही जाती के किंनर से जान का खतरा पुलिस अधीक्षक से लगाया सुरक्षा की गुहार।
गुरुवार दोपहर शाहगंज थाना क्षेत्र के बड़ागांव की रहने वाली बिट्टू किन्नर अपने सहयोगियों के साथ अचानक अधीक्षक कार्यालय पहुची ।पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया जिसमे रक्षा की मांग किया है। बिट्टू का आरोप है कि अपना भरथा पोषण नाञ्च गाना के पेशा करती है। साथ में सामाजिक कार्यों से भी जुडी हूँ। प्रार्थीनी के क्षेत्र की काजल, किन्नर, चांदनी किन्नर, आरोही किन्नर दीपा किन्नर दबंग किस्म की है। जो आये दिन जान से मारने की धमकी देती है और गाली गलौज भी देती है।
पिछले दो दिनो से मेरे उपर निगरानी की जा रही है मुझे मारने के लिए, जिससे मुझे जान का खतरा सता रहा है। का भविष्य में मेरे साथ कुछ भी हो सकता है कृप्या मेरे जान की रक्षा किया जाय।