back to top
Sunday, July 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरजौनपुर के अनीश राजपाल NEET परीक्षा हुए पास,गांव में खुशी का...

जौनपुर के अनीश राजपाल NEET परीक्षा हुए पास,गांव में खुशी का माहौल

Anish Rajpal of Jaunpur passed the NEET exam, wave of happiness in the district :

NEET RESULT 2025 JAUNPUR : जौनपुर के होनहार छात्र अनीश राजपाल ने नीट की परीक्षा पास कर के न केवल अपने परिवार बल्कि जनपद जौनपुर का नान रोशन किया है इस छात्र की सफलता क्षेत्र के छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत है ।


धर्मापुर क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर गांव निवासी राजेश कुमार पाल के पुत्र अनीश आल इंडिया में 12871 वीं रैंक है 720 में 549 अंक हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है। अनीश के पिता सोशल ऑडिट विभाग में प्रभारी जिला समन्वयक है माता सरोज पाल गृहणी है । अनीश अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरु शिक्षक, परिवार के बड़े बुजुर्ग और माता – पिता को दिया है।

रास्ट्रीय एजेंसी NTA की तरफ से नेशनल एलीजिबिटी कम एंट्रेस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट NEET UG 2025 के रिजल्ट में अनीश के परसेंटाइल की बात करे तो 994153397 है। अनीश की इस क़ामयाबी से क्षेत्र के छात्रों में उत्साह है तो वही अनीश के घर पर लोगो का जमावड़ा है एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशिया मना रहे है । परिवार वाले भी अपने बेटे की इस सफलता पर गदगद है।

ऑल इंडिया की बात करे तो 2025 इस वर्ष नीट यूजी की परीक्षा में राजस्थान के महेश कुमार ने टॉप किया है। मध्यप्रदेश के उत्कर्ष ने दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के कृषग जोशी है।

चौथा स्थान मृणाल किशोर झा दिल्ली , पांचवे स्थान पर अविका अग्रवाल दिल्ली ,छठवे स्थान पर जेनिल विनोद भाई भयानी गुजरात,सातवें स्थान पर केशव मित्तल पंजाब, आठवें स्थान पर झा भव्य चिराग, नवां स्थान हर्ष केदावत दिल्ली ,दसवाँ स्थान महाराष्ट्र के आरव अग्रवाल ने हासिल किया है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments