Saturday, July 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरजौनपुर के कचगांव में मानक को ताख पर रखकर होरहा नाली निर्माण

जौनपुर के कचगांव में मानक को ताख पर रखकर होरहा नाली निर्माण

In Kachgaon of Jaunpur, drain construction is being done by ignoring the standards :

  • कचगांव में मानक को ताख पर रखकर कराया गया नाली निर्माण का फोटो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।

JAUNPUR NEWS जनपद जौनपुर के नगर पंचायत कजगांव के माधोपट्टी वार्ड में नाली निर्माण का कार्य लगभग एक माह के अन्दर कराया गया है। नागरिकों का आरोप है नाली निर्माण कार्य पूरी तरह से मानक को ताख पर रखकर बनवाया गया है जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फोटो वायरल होते ही एक बार फिर नगर पंचायत कजगांव अपने कारनामा के चलते चर्चा में आ गया। एक कहावत है कि तू-तू डाल-डाल तो मैं पात-पात उक्त कहावत नगर पंचायत कजगांव पर सटीक बैठ रही है। क्योंकि उक्त प्रकरण में शासन-प्रशासन डाल-डाल तो नगर पंचायत कजगांव पात-पात देखने को मिल रहा है।

सरकार जहां एक तरफ अपनी सांख पर कोई आंच न आवे और नगर पंचायत के विकास के लिए तमाम योजनाऐं चला रही है वही दूसरीं तरफ नगर पंचायत एक के बाद एक कारनामा करने में जुटा रहता है। अपने कारनामों के चलते उक्त नगर पंचायत हमेशा सरकार की मंशा पर पानी फेरनें का काम करता रहता है।

नगर पंचायत कचगांव द्वारा क्षेत्र के माधोपट्टी वार्ड में नाली निर्माण का कार्य कराया गया। नाली को पुरी तरह से मानक के विपरीत बनता देखकर वार्डवासियों ने नाली निर्माण कार्य में अनियमितता को देकर बन रहे नाली का फोटो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। बताया जाता हैं यह एक ऐसा नगर पंचायत है जो अपने कारनामों के चलते हमेशा चर्चा में बना रहता है। मानक को ताख पर रखकर ठेकेदार इस नाली का निर्माण कार्य करा दिया। इस नाली के प्रति नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी सहित सभी जिम्मेदार लोग कुम्भकर्णी निद्रा में लीन हैं। इस फोटो के बारे में जब माधोपट्टी वार्ड के सभासद के पुत्र अखिलेश यादव से फोन के माध्यम से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि जब नाली बन रही थी। उसी समय नाली में पुराने व खराब ईंट लगाने कि जानकारी होते ही इसकी सूचना मैंने अधिशासी अधिकारी को दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और ठेकेदार द्वारा मनमानी ढंग से नाली का कार्य कराकर चला भी गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments