JAUNPUR CRIME जौनपुर: बरसठी थाना क्षेत्र के कटवार हाल्ट के पास चेन पुलिंग कर खड़ी ट्रेन पर पथराव करने वाले वांछित 10 अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस के मुताविक 09.जुलाई को रायबरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस जो जौनपुर से रायबरेली जा रही थी कि कटवार हाल्ट के पहले चेन पुलिंग कर खड़ी ट्रेन मे गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा माह मई मे राजाबाजार बनकट मे बारात मे हुए विवाद की रंजिश को लेकर विवाद करने वाले लड़के जिनको पहचान ट्रेन मे कर लेने पर टेलीफोन से सूचना देकर अभियुक्त रोहित यादव व सौरभ यादव द्वारा अपने मित्रो को बुलाकर मार पीट करने के लिये ट्रेन मे चढ़कर उन लोगो को खोजने व ट्रेन को अनावश्यक रोकने पर यात्रियों द्वारा विरोध किया जाने लगा था जिस पर उपद्रियों द्वारा जान से मारने की नियत से उक्त ट्रेन पर पथराव किया गया, जिसके कारण यात्रियों मे अफरा तफरी का माहौल व यात्रियों के जान माल संकटापन्न स्थिति उत्पन्न हो गयी तथा ट्रेन के शीशे आदि क्षतिग्रस्त हुए थे ।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशानिर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बरसठी राजेश यादव व निरीक्षक अपराध प्रमोद यादव के नेतृत्व मे टीम गठित कर वायरल विडियो की मदद से अभियुक्तो को चिन्हित कर अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया गया। एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
यह भी पढ़े : JAUNPUR ट्रैक्टर मिस्त्री सरोज पाठक गोली हत्याकांड में 3 गिरफ्तार