Monday, February 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरजौनपुर: स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ ने कुलपति को सौपा ज्ञापन

जौनपुर: स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ ने कुलपति को सौपा ज्ञापन

स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ ने कुलपति को सौपा ज्ञापन

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक एशोसियेशन ने कुलपति को मूल्यांकन प्रायोगिक परीक्षा को लेकर ज्ञापन दिया और यूजी पीजी की परीक्षा का सकुशल संपन्न होने पर बधाई दी ।

उत्तर प्रदेश में वित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक एशोसियेशन के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर सिंह ,महामंत्री डॉ निलेश कुमार सिंह पदाधिकारियो के साथ विश्वविद्यालय में पहुंचे, उन्होंने कुलपति प्रो वन्दना सिंह को ज्ञापन सौपा । शिक्षक समस्याओं को निदान करने की मांग की। इसके साथ ही यूजी पीजी की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं सकुशल संपन्न होने व समय से मूल्यांकन कार्य शुरू होने पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि मूल्यांकन कार्य भी शुरू हो गया है। प्रायोगिक परीक्षाएं समय से निपटाएं जाये , इसके साथ ही उसमें नियमानुसार शिक्षकों को मूल्यांकन में लगे और प्रायोगिक परीक्षाओं को समय से पूरा हो, जिससे परीक्षा परिणाम समय से घोषित हो सके। उन्होंने कहा कि जो भी शिक्षको के भुगतान लंबित है वह उन्हें समय से दिलवाया जाए।

इस संबंध में शिक्षकों ने परीक्षा नियंत्रक डा.विनोद कुमार सिंह, कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय को को बधाई और परीक्षा सम्पन्न होने और मूल्यांकन कार्य शुरू कराने की शुभकामना दी। इस अवसर पर डॉ रमन कुमार सिंह, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ अमित सिंह ,डॉ सलीम खान, डॉ अवधेश भारती, डॉ शिवाजी , डॉ अरविंद कुमार यादव ,डॉ दिलीप सिंह, डॉ निजामुद्दीन, डॉ पिंटू गुप्ता ,डॉ आलोक त्रिपाठी ,डॉ सुधा सिंह, डॉ राजेश श्रीवास्तव ,डॉ राजेश भारती डॉ कमल पटेल मौजूद रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments