टीडी कालेज जौनपुर के UPSSSC PET EXAM सेंटर का DM ने किया निरीक्षण

0
Oplus_131072

DM inspected TD College UPSSSC PET EXAM

Jaunpur News जौनपुर : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 को नकलविहीन पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र के द्वारा टीडी कालेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।

उन्होंने निर्देशित किया कि परिक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, परीक्षा केंद्रों पर उनके लिए पेयजल, शौचालय, प्रकाश सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों के संचालन कार्यक्षमता आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई सीसीटीवी कैमरे सक्रिय पाए गए।
उन्होंने केंद्राध्यक्ष को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

टीडी कालेज जौनपुर के UPSSSC PET EXAM सेंटर का DM ने किया निरीक्षण

इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा अभ्यर्थियों के साथ परीक्षा दिलाने आए अभिभावकों से संवाद भी किया गया।इस अवसर पर सीओ सिटी देवेश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here