शाहगंज। नगर के विभिन्न मोहल्लों में लगे ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि को लेकर शुक्रवार को भाजपा नेता वेद प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक रमेश सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मोहल्ला साहपंजा, डिहवा भादी, नजीराबाद, रसूलपुर आदि स्थानों पर लगे ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाए जाने की मांग की गई। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने बताया कि आए दिन बढ़ते लोड के कारण ट्रांसफार्मर फुंकने की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे उपभोक्ताओं को घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की परेशानी उठानी पड़ती है।
विधायक रमेश सिंह ने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देने की बात कही।
इस मौके पर भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी (ओबीसी मोर्चा) वेद प्रकाश जायसवाल, अनुपमा अग्रहरि, धीरज पाटिल (समाजसेवी), रवि कसेरा, संजय गुप्ता, अरुण चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।





