back to top
Sunday, July 6, 2025
Homeन्यूज़शिक्षातहरीम ने दूसरे प्रयास में नीट परीक्षा में हासिल की सफलता,क्षेत्र का...

तहरीम ने दूसरे प्रयास में नीट परीक्षा में हासिल की सफलता,क्षेत्र का नाम किया रोशन

ऑनलाइन क्लास से की तैयारी, डॉक्टर बन समाज सेवा का है सपना

खेतासराय (जौनपुर):- दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास की मिसाल पेश करते हुए यूनूसपुर गांव निवासी तहरीम इक़्तेदार ने नीट परीक्षा में 525 अंक प्राप्त कर शानदार सफलता अर्जित की है। उन्हें ऑल इंडिया स्तर पर 27,441वीं रैंक प्राप्त हुई है। यह सफलता उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में हासिल की, जिससे यह सिद्ध हो गया कि मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती।

तहरीम ने नीट परीक्षा की तैयारी पूरी तरह ऑनलाइन क्लासेस और डिजिटल संसाधनों के माध्यम से की। घर पर रहकर इंटरनेट की सहायता से उन्होंने एकाग्रता और रणनीति के साथ अध्ययन किया। उन्होंने बताया कि पहले प्रयास में असफलता मिलने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी, अपनी कमजोरियों को पहचाना और नए सिरे से तैयारी शुरू की।

शिक्षा की बात करें तो तहरीम ने हाईस्कूल की पढ़ाई सेंट जॉन्स स्कूल जौनपुर से पूरी की, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा जामिया मिल्लिया इस्लामिया से उत्तीर्ण कर टॉप किया। उनकी इस सफलता से न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। तहरीम की लगन और समर्पण ने यह साबित कर दिया कि सही दिशा, परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

परिजनों ने बेटी की इस उपलब्धि पर मिठाइयां बाँटकर खुशी का इज़हार किया। तहरीम अब मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं और डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने का सपना रखती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा बेदार अहमद, पिता इक़्तेदार अहमद और माता तंज़ीम बानो को दिया है। इस अवसर पर शाहनवाज़ सिद्दीकी, मेराज अहमद, डॉ. माहिम, अनम इक़्तेदार, गुलशन बानो, तबरेज़ अहमद सहित परिजनों और ग्रामीणों ने तहरीम को बधाई दी।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments