सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि जन्मदिन का अनोखा
रूप प्रस्तुत किया कस्तूरबा में आयोजित किया दीपोत्सव
कस्तूरबा की छात्रा ने इस दीपोत्सव पर्व पर दीप बनाओ प्रतियोगिता , नृत्य प्रतियोगिता ,रंगोली प्रतियोगिता आदि में प्रतिभाग कर जीते पुरस्कार
शाहगंज , जौनपुर, नगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शाहगंज में दीपोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया बनाया गया आप को बता दे कि अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि एवम् कार्यक्रम संयोजक डॉ.आर के कस्तूरबा में दीपोत्सव पर्व कस्तूरबा की छात्रा के बीच उनका उत्साह वर्धन करते हुए मनाया । साथ विद्यालय की छात्राओं ने इस दीपोत्सव पर्व में दीप बनाओ प्रतियोगिता , नृत्य प्रतियोगिता ,रंगोली प्रतियोगिता , वेशभूषा प्रतियोगिता आदि में प्रतिभाग कर पुरस्कार जीता।
पर्व का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत में छात्राओं के स्वागत गीत से हुआ। और उसके कार्य के बारे विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय की वार्डन एकता नीलम कस्तूरबा विद्यालय के बारे में जानकारी दी । इस के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमे दीप सजाओ में प्रतियोगिता में मानवी,रंगोली प्रतियोगिता में, रानी ,मानवी नृत्य प्रतियोगिता में रानी सज सज्जा में चंदा,प्राची, सृष्टि ,श्रेया गणेश पूर्ति निर्माण में मोनी,भेष भूषा मानसी छात्राएं विनर रही। साथ ही आकांक्षा ,साक्षी काजल,दिव्यांशी आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग किया ।सभी विनर छात्राओं को अध्यक्ष मनीष अग्रहरि कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर आरके वर्मा ने सभी पदाधिकारी के साथ मिलकर पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।
इस के पश्चात लायंस क्लब शाहगंज स्टार अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने अपने जन्म दिन पर छात्राओं के साथ की काटा और फैशन फर्स्ट के सौजन्य उपहार स्वरूप में सभी लगभग 95 छात्राओं को अंग वस्त्र दिया। दीपोत्सव पर्व का भव्य समापन जमकर आशीर्वाद जी के साथ को आतिशबाजी देख बच्चों के चेहरे खुशी से खेलते हैं इसके पश्चात सभी पदाधिकारी ने छात्राओं के साथ भोजन किया और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
इस कार्यक्रम का संचलन मनोज जायसवाल, और आभार प्रदर्शन सह कार्यक्रम संयोजक दीपक सिंह पत्रकार ने व्यक्त किया। इस दीपोत्सव को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष एम जे एफ ला.मनोज जायसवाल,मनोज पांडेय सचिव, लायन सतीश गुप्ता,,लायन डॉक्टर रफीक फारुकी, ,डॉ.लायन राहुल वर्मा लायन रविकांत जायसवाल,लायन मनीष श्रीवास्तव,लायन अंकित गुप्ता (रोमिल)लायन डॉ हरिओम मोर्य ।
चंदन त्रिपाठी,डॉ राहुल गुप्ता चंदन अग्रहरि, के साथ विद्यालय परिवार किरण मौर्य, प्रियंका सिंह, अल्पना सिंह, अंकिता शुक्ला, आशीष राय, दशरथ मौर्या, इद्रावती, विद्या, प्रतिभा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।