रथ, घोड़ा, डीजे व बाइक जुलूस के साथ गूंजे जय निषाद राज के नारे
खेतासराय (जौनपुर):- स्थानीय क्षेत्र में शनिवार को निषाद समाज द्वारा अपने आराध्य निषाद राज की जयंती हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस उपलक्ष्य में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें रथ, घोड़े, डीजे और सैकड़ों बाइक सवारों ने भाग लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अब्बोपुर तिराहा स्थित निषाद राज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। युवराज बिन्द के नेतृत्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की और समाज की एकता व जागरूकता का संकल्प लिया।
इसके पश्चात शोभा यात्रा का विधिवत शुभारंभ हुआ, जो अब्बोपुर तिराहे से प्रारंभ होकर खेतासराय चौराहा होते हुए डोभी मोड़ तक पहुंची और पुनः अब्बोपुर तिराहे पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में सजे रथ पर विराजमान निषाद राज की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। डीजे पर बजते समाज जागरण व देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर युवाओं ने उत्साहपूर्वक नृत्य किया। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया, जिससे उत्सव का माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया। आयोजन समिति द्वारा यात्रा की समुचित व्यवस्था की गई थी। शोभा यात्रा के माध्यम से समाज को एकजुट करने, सामाजिक जागरूकता फैलाने एवं निषाद राज के त्याग, बलिदान और नेतृत्व को स्मरण करते हुए भावी पीढ़ी को प्रेरित करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही। मुख्य रूप से सन्दीप बिन्द (जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी), भाजपा नेता राजू बिन्द, इंद्रजीत बिन्द, अंजू बिन्द, महेंद्र बिन्द, लखन्दर बिन्द, श्रीनाथ बिन्द, चंदन, रामकेश, मदभारत बिन्द, सुरेंद्र बिन्द सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।