Monday, July 21, 2025
HomeSucsess storyपत्रकार की बेटी की सफलता,गांव में खुशी  

पत्रकार की बेटी की सफलता,गांव में खुशी  

पत्रकार की बेटी ने भरी सफलता की उड़ान,डीयू में मिला प्रवेश,गांव में खुशी

खेतासराय (जौनपुर) जिनके इरादे और हौसले बुलंद होते है वहीं अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है और सबके लिए सफलता की एक नई मिशाल पेश करते है।सफलता किसे अच्छी नहीं लगती है और लोग सफल होने के लिए रात-दिन मेहनत भी करते है ऐसे में ऐसे ही एक होनहार छात्रा ने देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार डीयू में प्रथम प्रयास में ही प्रवेश पाकर गांव समेत जनपद का नाम रौशन किया है। क्षेत्र के रानीमऊ गांव निवासी पत्रकार श्यामचन्द्र यादव का मेधावी पुत्री साक्षी यादव ने स्नातक पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में स्थान बनाया है।

जिससे शुभचिन्तको में खुशी की लहर छा गई। बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला जारी है Journalist’s daughter’s success, happiness in the village साक्षी यादव शुरुआत से मेधावी छात्रा के रूप में कॉलेज में अपनी पहचान बनाई है।साक्षी अपनी माध्यमिक शिक्षा कस्बा के विटी गर्ल्स इण्टर कॉलेज से किया। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए प्रारंभिक परीक्षा सीयूईटी परीक्षा पास किया और अब भारत के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करेगी। इस अवसर पर पूर्व प्रधान आनद बरनवाल, प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा,शांतिभूषण मिश्रा, किश्वर सुलताना, विभा पांडेय,गुड्डू यादव आदि लोगों ने बधाई दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments