जौनपुर: खेतासराय व खुटहन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान अन्तर्जनपदीय कुख्यात व शातिर बदमाश दीपक दूबे उर्फ रिंकू पंडित निवासी दौलतपुर पिलकिछा थाना खुटहन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए पीएचसी खेतासराय भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10 बजे खुटहन थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय अपनी टीम के साथ पहलमापुर नहर पुल पर चेकिंग कर रहे थे। तभी गभीरन की ओर से आ रहे बाइक सवार ने पुलिस टीम पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया और कलापुर की ओर भाग निकला। सूचना पर खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय अपनी क्राइम टीम सहित पीछा करने लगे। तरसावा मोड़ के पास जब बदमाश दोनों तरफ से पुलिस से घिरा तो उसने भागने की कोशिश में पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया और धर-दबोचा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस व बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद की। गिरफ्तार दीपक दूबे पर जौनपुर, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर जिलों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट व रंगदारी से जुड़े एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें खुटहन, बदलापुर, मड़ियाहूँ, आसपुर देवसरा और गोसाईगंज थानों के गंभीर अपराध शामिल हैं। इस कार्यवाई में पुलिस टीम में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, खुटहन थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय, प्रभारी क्राइम टीम उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह समेत पुलिसकर्मी राजकुमार यादव, बृजेश मिश्रा, संदीप कुमार सिंह, मनीष यादव, अमरजीत कुमार, कुलदीप गोस्वामी, सुरेन्द्र वर्मा, आकाश निषाद और विजयशंकर यादव शामिल रहे।