पूर्व प्रधानमंत्री मंनोहन सिंह के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक
उत्तरप्रदेश । देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कल दिल्ली एम्स में निधन हो गया इसके बाद से पूरे देश में शोक की लहर है नम आंखों से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं साथ ही 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।
7 दिन के राष्ट्रीय शोक घोषित होने के बाद से कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर लगे झंडे को झुकाया गया और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी जा रही है।
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा देश ने एक अनमोल रत्न को दिया जिसने देश के लिए सब किया जब आर्थिक मंदी से हम जूझ रहे थे तो डॉक्टर साहब ने निकाला और चाहे बात की जय राजीव गांधी जी के सलाहकार के तौर पर या वित्त मंत्री के तौर पर या प्रधानमंत्री के तौर पर उनके काम हमेशा उत्कृष्ट रहे हैं उन्हें भुलाया नहीं जा सकता वह बहुत याद जाएंगे।