प्राचीन शिव मंदिर पर भव्य भंडारा एवं कजरी कार्यक्रम सम्पन्न

0
प्राचीन शिव मंदिर पर भव्य भंडारा एवं कजरी कार्यक्रम सम्पन्न
प्राचीन शिव मंदिर पर भव्य भंडारा एवं कजरी कार्यक्रम सम्पन्न

हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया, भक्तिरस में डूबा वातावरण

खेतासराय(जौनपुर): पावन सावन माह के शनिवार को स्थानीय क्षेत्र स्थित बादशाही तालाब के पूर्वी भीटे पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में एक भव्य भंडारे एवं भोजपुरी कजरी कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता करते हुए भक्ति, संस्कृति और संगीत का आनंद उठाया।

विधि-विधान से सुंदरकांड पाठ एवं विशेष पूजन-अर्चन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। भक्तों ने आस्था और श्रद्धा से पूजा में भाग लिया और भगवान शिव से सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। स्थानीय लोगों के सहयोग से भोजन वितरण भली-भाँति सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की विशेष आकर्षण का केंद्र भोजपुरी कजरी संध्या रही, जिसमें लोकप्रिय गायक कलाकार मोबीन अहमद ने अपने साथियों संग धार्मिक एवं पौराणिक गीतों की सुमधुर प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके गीतों ने सावन की हरियाली, शिव भक्ति और लोकसंस्कृति को जीवंत कर दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान प्रतिनिधि सिराज अहमद, कमलेश यादव गोरे, सुरेश यादव, सुरेंद्र यादव, डॉ. शिवाकांत, बीरेंद्र यादव, राजकुमार यादव, सुनील यादव, सर्वेश यादव, शिवप्रसाद, रामप्रताप, मोहन, रामजीत, रोहित यादव सहित आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here