शाहगंज जौनपुर पूर्वांचल विधूत वितरण निगम लिमिटेड विधूत खण्ड शाहगंज मे अयोजित मेगा कैम्प समाधान दिवस तीन दिवसीय का आयोजन किया गया है. पहले दिन कैम्प मे 76 प्रार्थना पत्र उपभोक्ताओं ने प्रस्तुत किया जिसमें मौके पर 43 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया. और 3 लाख की विधूत बकाया की वसूली की गई इस अवसर पर ‘s d o धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता xen अमित कुमार धर्मां सहित समस्त विधूत विभाग के कर्मचारी गण समेत सैकड़ों की संख्या मे उपभोक्ता मौजूद रहे.