जौनपुर । पूर्वांचल का प्रसिद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम पूर्वांचल युवा महोत्सव का आयोजन बी.आर.पी. इंटर कॉलेज के मैदान में 23, 24 एवं 25 अक्टूबर 2025 को अपरान्ह 1:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक बी आर.पी. इंटर कॉलेज जौनपुर के मैदान में संपन्न होगा। पूर्व में यह आयोजन नवदुर्गा मंदिर, विसर्जन घाट पर संपन्न होना था किंतु कलाकारों के अनुरोध तथा छठ पूजा को दृष्टिगत रखते हुए यह आयोजन बीआर पी इंटर कॉलेज के मैदान, पर संपन्न होगा ,जिसमें पूर्वांचल ही नहीं वरन प्रदेश के विशिष्ट कलाकारों को अपने प्रतिभा को प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। पूर्वांचल युवा महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि इस महोत्सव में सहभागिता करने के लिए दूर-दूर से निरंतर कलाकारों के अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं तथा प्रयास है कि गायन, वादन, नृत्य ,फ़ाईन आर्ट, मॉडलिंग, कवि आदि विशिष्ट कलाकारों को अवसर मिलेऔर पूर्वांचल के युवा कलाकार देश विदेश में नाम रोशन करें ।
बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में होगा पूर्वांचल युवा महोत्सव

By News Desk
0
4
- Tags
- JAUNPUR NEWS
Previous article
RELATED ARTICLES