Thursday, October 16, 2025
Homeन्यूज़बेजुबानों की सेवा मानवीय संवेदनाओं की सबसे बड़ी पहचान: अजीत सिंह चौहान

बेजुबानों की सेवा मानवीय संवेदनाओं की सबसे बड़ी पहचान: अजीत सिंह चौहान

क्षेत्र के पहले बेजुबानों के हास्पिटल से पशु पालकों में हर्ष

शाहगंज (जौनपुर ) नगर के सुल्तानपुर मार्ग पर पेट्स क्लीनिक व सर्जिकल सेंटर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान रहे। कहा बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा मानवीय संवेदनाओं की सबसे बड़ी पहचान है। रविवार को नगर के सुल्तानपुर रोड स्थित पालीवाल पेट्स क्लीनिक व सर्जिकल सेंटर के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पशु पक्षी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

इनकी सेवा करना पुनीत कार्य है। जिसके लिए उन्होंने क्लीनिक संस्थापक डा आलोक सिंह पालीवाल की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रों के बीच पूजन पाठ के साथ ही बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी द्वारा फीता काट कर किया गया। तत्पश्चात क्लीनिक संस्थापक डा पालीवाल व अन्य लोगों द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। क्लीनिक भ्रमण के दौरान मुख्य अतिथि व आगंतुकों द्वारा ओपीडी, आपरेशन थियेटर, ग्रुमिंग व स्टोर सेक्सन समेत अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। क्लीनिक की व्यवस्था देख आगंतुकों ने संस्थापक की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि सन्तोष कुमार पाण्डेय, डा राजकुमार मिश्रा, डा अभिषेक रावत, डा महफूज अहमद, डा विकास सिंह, डा अभिषेक सिंह, बृजेश शुक्ल, पंकज सिंह, राघवेन्द्र शुक्ल समेत आए हुए पशुपालकों ने इस तरह के कार्य की जमकर सराहना की। कार्यक्रम का समापन संस्थापक के पिता नरसिंह पालीवाल ने आगंतुकों का आभार व्यक्त कर किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments