Home उत्तर प्रदेश जौनपुर भारत विकास परिषद शौर्य के तत्वाधान में हुई सनातन संस्कृति की पुर्नस्थापिका

भारत विकास परिषद शौर्य के तत्वाधान में हुई सनातन संस्कृति की पुर्नस्थापिका

0

जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य के तत्वाधान में दिनांक 31 मई को सनातन संस्कृति की पुर्नस्थापिका लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वी जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन गुलाबी देवी बालिका इंटर कॉलेज कन्हैपुर के सभागार में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता श्री उदयराज सिंह, संस्थापक अध्यक्ष डॉ संदीप पांडेय एवं मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा स्वामी विवेकानंद ,भारत माता एवं लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में आयुष गिरी द्वारा वंदे मातरम गीत गाया गया । संस्थापक अध्यक्ष डॉ संदीप पांडेय ने अपने स्वागत उद्बोधन में संस्था द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और बताया कि हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए । संस्था के संगठन सचिव जयशंकर सिंह ने लोकमाता अहिल्याबाई जी के संपूर्ण जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला ।गोष्टी के मुख्य वक्ता डॉ उदय राज सिंह ने देवी अहिल्याबाई होल्कर को संघर्ष त्याग व सनातन संस्कृति का पुनर संस्थापक एवं वीरांगना के रूप में महिला सशक्तिकरण के लिए इनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही । कार्यक्रम में साक्षी गिरी ने अहिल्याबाई होलकर के संबंध में एक कविता का दान किया ।कार्यक्रम का संचालन अवधेश गिरी शाखा सचिव द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में अतुल जायसवाल ,पंकज सिंह, डा अनिल सिंह, डॉ राजेश, नित्यानंद पांडेय,नीरज श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, अम्बरीष पाठक, महिला संयोजिका प्रियंका पांडेय ,कंचन पांडेय ,अंजू सिंह ,जया सिंह , निशा गिरी राहुल अग्रहरि , इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।प्रकल्प प्रभारी रमेश श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम संपन्न किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version