Home उत्तर प्रदेश जौनपुर सड़क दुर्घटना में पल्सर सवार युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में पल्सर सवार युवक की मौत

0
सड़क दुर्घटना में पल्सर सवार युवक की मौत
सड़क दुर्घटना में पल्सर सवार युवक की मौत

मामला क्षेत्र के नौली बाज़ार का

खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय-खुटहन मुख्य मार्ग पर स्थित नौली बाज़ार में रविवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नौली गांव निवासी अजय राजभर (24 वर्ष), पुत्र दलसिंगार राजभर, रविवार की शाम पल्सर बाइक से अपने पिता के लिए दवा लेने स्थानीय बाजार नौली गया था। इसी दौरान खेतासराय की ओर से तेज़ रफ़्तार में आ रहे एक ऑटो ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजय गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद ऑटो चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अजय को खेतासराय के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही अजय ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और फरार ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version