Sunday, February 23, 2025
Homeधर्ममदरसा इमदादुल उलूम ने आयोजित किया जलस-ए दस्तार बंदी व इसलाहे मुवाशरा

मदरसा इमदादुल उलूम ने आयोजित किया जलस-ए दस्तार बंदी व इसलाहे मुवाशरा

मदरसा इमदादुल उलूम द्वारा आयोजित किया गया जलस-ए दस्तार बंदी व इसलाहे मुवाशरा

सुईथा कलां, जौनपुर। क्षेत्र के रुधौली लालापुर स्थिति अरबी मदरसा इमदादुल उलूम के प्रांगण में जलस-ए दस्तार बंदी इसलाहे मुवाशरा का भव्य आयोजन किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी शकील अहमद, व कार्यक्रम संचालन मौलाना डॉ काशिफ़ नदवी द्वारा किया गया। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम शुक्रवार को सूर्यास्त के बाद आरंभ हुआ। जिसका शुभारंभ क़ारी सरताज अहमद सुल्तानपुरी ने किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य तकरीर मौलाना मुफ्ती राशिद उस्ताद मदरसा दारुल उलूम देवबंद, मौलाना अबूजर काजमी मदनी, कार्यक्रम के दौरान अबू जैद, अब्दुल्ला, मोहम्मद उमर, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद नूमान, मोहम्मद फैज समेत लगभग डेढ़ दर्जन छात्रों को दस्तार बंदी का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में आए हुए हिंदुस्तान के अलग-अलग स्थान से लगभग दर्जन भर उलेमा व मौलाना मदरसा अरबिया इमदादुल उलूम के सचिन मौलाना अब्दुल्ला कासमी ने आभार व्यक्त किया।


इस सफल कार्यक्रम में हाफिज इरफान सिराजी, हाफिज नसीम, यूथ क्लब बड़ागांव के अध्यक्ष रईस अहमद, मोहम्मद अकील, सलीम, अलाउद्दीन, मोहम्मद कलाम, निसार अहमद समेत क्षेत्र के हजारों लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments