Manav Sewa Charitable Trust India
JAUNPUR NEWS ( शाहगंज ) जरा क़ौम को बेदार तो होने दो हर क़ौम पुकारे गी हमारे है हुसैन. फ्री मेडिकल camp
हर साल की तरह इस साल भी मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट भारत ने बड़ा गाँव शाहगंज जौनपुर मे 10 मुहर्रम के अवसर पर हर साल कि तरह इस साल भी एक फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया .जिनमे शाहगंज के प्रसिद्ध आशीर्वाद हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने भाग लिया. डॉ सुनील कुमार डॉ रहमत एमबीबीएस तथा अन्य सहायक चिकित्सक जनाब डॉ मुफीद अहमद साहब उसर गाँव. डॉ विवेक कुमार फैमिली केयर क्लिनिक सराय मोहिउद्दीन पूर.डॉ शहंशाह खान साहब. डॉ राम दुलार भारतीय. अपराध निरोधक कमेटी के सभी मेंबर एवं तहसील अध्यक्ष राधेश्याम एडवोकेट सामिल रहे।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के संचालक एवं अध्यक्ष एवं संस्थापक श्री हुसैन हैदर खान साहब अभिकर्ता एलआईसी शाहगंज पूरे समय उपस्थित रहे साथ ही ट्रस्ट के सहायक शिया धर्म गुरु जनाब मौलाना सैयद आजमी अब्बास रिजवी. इमाम ए जुमा व जमात बड़ा गाँव.शिया धर्म गुरु सैयद मौलाना आरजु आबदी. संस्था के सचिव जनाब शिया धर्म गुरु मौलाना एजाज मोहसिन खान साहब. मोह निजाम सिद्दीकी वाहिद टेंट हाउस.जनाब नईम अहमद सिद्दीकी. राहुल राज एलआईसी अभिकर्ता शाहगंज. संस्था के उप अध्यक्ष मोह हसीब .जनाब सबी हैदर खान साहब सदर हॉस्पिटल जौनपुर मोह .सिबलू खान डॉ सरफरज साहब.मोह .लारेब खान साहेब जनाब सबी हैदर खान साहब सय्याद सकलैन.जहीन अब्बास फजल खान विशेष योग दान रहा प्रोग्राम के अंत मे ट्रस्ट सभी सदस्यों कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया ।