Sunday, October 19, 2025
Homeन्यूज़मुक्तेश्वर प्रसाद महाविद्यालय जौनपुर का संस्थापक दिवस धूमधाम के साथ संपन्न

मुक्तेश्वर प्रसाद महाविद्यालय जौनपुर का संस्थापक दिवस धूमधाम के साथ संपन्न

मुक्तेश्वर प्रसाद महाविद्यालय का संस्थापक दिवस मनाया गया


जौनपुर मुक्तेश्वर प्रसाद पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय के स्थापना के प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट के 121वीं जयंती पर महाविद्यालय सभागार में संस्थापक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रारंभ में स्वर्गीय मुक्तेश्वर प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। स्वर्गीय मुक्तेश्वर प्रसाद जनपद के ख्याति प्राप्त अधिवक्ता एवं प्रमुख शिक्षाविद व समाजसेवी रहे तथा कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के वर्ष 1952 तथा 1955 मैं अध्यक्ष एवं महामंत्री रहे साथ ही बीआरपी इंटर कॉलेज के लगभग चार दशकों तक अध्यक्ष एवं प्रबंधक भी रहे तथा अपने प्रबंधकीय कार्यकाल में उन्होंने वर्ष 1962 में मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज की भी स्थापना की जिसके संस्थापक प्रबंधक भी रहे तथा जिला परिषद के भी सदस्य रहे।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामेंद्र नाथ श्रीवास्तव, प्रबंधक आनंद शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट, नागेंद्र प्रसाद, डॉ चेतना सिंह, डॉ आरती श्रीवास्तव, मोहन शंकर श्रीवास्तव, डॉ कृष्ण दत्त मिश्रा नंदन, डॉ रेखा सिंह, डॉ शिवम श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, धीरज, पंकज, जितेंद्र, प्रदीप, विपिन, सुरेश यादव व शिवचरण प्रजापति सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में महाविद्यालय प्रबंधक आनंद शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट ने आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments