JAUNPUR NEWS :मौसम की भविष्यवाणी आज और कल लग्न विवाह मांगलिक कार्य करने वाले रहें सावधान क्योंकि खंडित और जबरदस्ती बनाई लग्न में होगा भीषण प्राकृतिक उत्पात l
हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर की भविष्यवाणी के अनुसार 27 अप्रैल से जौनपुर और आसपास तथा देश का मौसम पूरी तरह से बदल गया और हल्के घने मध्यम बादल छा गए। अधिकतम तापमान 4 से 5 डिग्री कम हो गया। और इस तरह का तेज हवा आंधी तूफान बवंडर चक्रवात झंझावात वज्रपात ओलावृष्टि कहीं कहीं बूंदाबांदी तो कहीं-कहीं मध्यम वर्षा 29 और 30 अप्रैल 1 में से 4 मई तक यत्र तत्र सर्वत्र होती रहेगी
आज का अधिकतम तापमान कल से 1 डिग्री सेल्सियस कम होकर 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा इस तरह 2 दिन में तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है 45 से 36 पर पहुंच गया।
न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा मध्यम गर्मी नमी और उमस पसीना रहेगा और वर्षा की शाम के समय प्रबल संभावना है मध्यम से तेज हवाएं पूर्वी दिशा से 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी कभी-कभी हवा के झोंके 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की भयानक रफ्तार छू सकते हैंआज कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी अनेक स्थानों पर हल्की मध्यम वर्षा गरज चमक वज्रपात ओलावृष्टि झंझावात के साथ हो सकती है।

डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक l
27 अप्रैल से लेकर 4 मई तक लगातार मौसम में बादल तेज हवा बूंदाबांदी कहीं-कहीं वर्षा की संभावना बनी रहेगी इसी दौरान कहीं कहीं आंधी बवंडर के साथ-साथ गरज चमक झंझावात ओलावृष्टि मध्यम वर्षा भी होगा जौनपुर और आसपास विशेष रूप से 28 अप्रैल से 4 मई के बीच हल्की वर्षा होने की संभावना हैऔर तापमान में प्रतिदिन कमी आएगी जो घटकर 35 डिग्री सेल्सियस तक हो जाएगी 5 मई से फिर से तापमान बढ़ेगा। इस तरह पूरा अप्रैल भीषण परिवर्तनशील रहेगा।
वायु गुणवत्ता सूचकांक इस समय 150 से 250 के बीच रहेगी पराबैंगनी किरणों की तीव्रता कम होकर दो से छह के बीच हो जाएगी और गर्मी उमस पसीना जारी रहेगा 27 अप्रैल से 4 मई के बीच मौसम अच्छा हवा बादल युक्त रहने की संभावना है।
5 मई से तापमान फिर से तेजी से बढ़ेगाऔर 5 से 15 म ई तक घनघोर गर्मी और तापमान होगा और तापमान एक बार फिर 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा इसके बाद फिर मौसम में तेज परिवर्तन होगा – डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक l