Sunday, November 2, 2025
Homeन्यूज़शिक्षायू पी एस सी एक्जाम कैसे क्रैक करे विषय पर, सेमिनार आयोजित

यू पी एस सी एक्जाम कैसे क्रैक करे विषय पर, सेमिनार आयोजित

जौनपुर । राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर की आई. क्यू.ए .सी . के तत्वाधान में व Next IAS संस्थान प्रयागराज के के द्वारा यू पी एस सी एक्जाम कैसे क्रैक करे विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया ।


जिसमें प्रखर श्रीवास्तव सर और आयुष सर ने छात्र छात्राओं के बीच यूपीएससी की चुनौतियों और रणनीतियों के बारे में अपने विचार साझा किए ।

यू पी एस सी एक्जाम कैसे क्रैक करे विषय पर, सेमिनार आयोजित


वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए बताया कि यूपीएससी न सिर्फ एक प्रतिष्ठित सेवा का अवसर उपलब्ध कराता है, बल्कि इसके द्वारा संपूर्ण भारत को जानने व समझने तथा सरकार की नीतियों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का अवसर प्रदान करती है
वक्ताओं ने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठित सेवा में आकर 2047 में विकसित भारत बनाने के महान लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग कर सकते है । यूपीएससी के सिलेबस ,परीक्षा प्रणाली ,व पर्सनालिटी टेस्ट जैसे विषयों पर वक्ताओं ने छात्र छात्राओं का मार्ग दर्शन भी किया ।


कार्यक्रम का संचालन व संयोजन आई. क्यू .ए .सी .के सहसंयोजक व विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र डॉ लालसाहब यादव ने किया । इस अवसर पर डॉ अखिलेश गौतम डा विष्णु कुमार मौर्य सुधाकर शुक्ला सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments