Sunday, April 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरराज एजुकेशन सोसाइटी का कार्यक्रम रघुवंशी होटल में सकुशल संपन्न

राज एजुकेशन सोसाइटी का कार्यक्रम रघुवंशी होटल में सकुशल संपन्न

जौनपुर। राज एजुकेशन सोसाइटी द्वारा किया गया कार्यक्रम शहर स्थित रघुवंशी होटल में किया गया। जहां पर महिलाओं के साथ मिलकर “वन नेशन वन इलेक्शन” विषय पर एक महिला संवाद किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने अपने-अपने विचार साझा किया। एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा भारत के लोकतंत्र को अधिक सशक्त व्यवस्थित और परिणाम दाई बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।यह न केवल हमारे राजनीतिक तंत्र को सरल और पारदर्शी बनाएगा, बल्कि इससे समय धन और संसाधनों की व्यापक बचत भी होगी जिसमें अनीता सेठ ने कहा मैं एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन करती हूं इससे वोटिंग पैटर्न का मुद्दा बदलेगा और स्थानीय पार्टी जो छुटपुट होती है उनको नुकसान उठाना होगा, मीरा अग्रहरि ने भी एक राष्ट्रीय एक चुनाव का समर्थन किया उन्होंने कहा कि चुनाव में आचार संहिता लग जाती है और यह परिणाम जारी होने तक लागू रहती है इससे जो देश की विकास की परियोजनाएं लागू होती है उनमें देरी होती है, ममता गुप्ता ने कहा मैं एक राष्ट्र एक चुनाव से सहमत हूं छोटी-छोटी पार्टियां क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ती हैं ऐसा होने से उनका अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा, सोनी जायसवाल ने कहा मैं एक राष्ट्र एक चुनाव से सहमत हूं चुनाव के दौरान अक्सर एजेंसी द्वारा काले धन को लेकर आरोप लगाते हैं इस पर भी एक राष्ट्रीय एक चुनाव जरुरी है ।

मधुलिका जी ने कहा कि मैं एक राष्ट्र एक चुनाव से सहमत हूं इससे केंद्र में राजकोष की बचत होगी जब आर्थिक बचत होगी तो उससे देश का विकास होगा, मंजू जयसवाल ने कहा की एक राष्ट्र एक चुनाव के होने से जो हमारा अतिरिक्त धन बार-बार चुनाव के समय पर खर्च होता है वह बचेगा भारत एक विकासशील देश है वह धन विकास के कार्यों पर लगाया जाएगा, ज्योति श्रीवास्तव ने कहा कि मैं भी एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे से संतुष्ट हूं क्योंकि मैं एक सरकारी टीचर हूं और जब-जब चुनाव होता है तो सभी लोगों को चुनाव के समय अन्य जगहों पर ड्यूटी पर लगा दिया जाता है जिससे हम महिलाओं को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि हमें को घर और नौकरी दोनों ही को लेकर साथ-साथ चलना पड़ता है साथ ही सरकार में जो सरकारी कार्य होते हैं चुनाव के समय पूर्व संचार संहिता लग जाती है जिससे जब तक चुनाव का परिणाम घोषित नहीं होता वह लगी रहती है और इससे सरकारी कामकाज ठप्प जाते हैं और सभी कामों में देरी होती है। सरिता जी ने कहा मैं एक राष्ट्र एक चुनाव से सहमत हूं इससे देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। ,संस्था प्रबंधक अंजू पाठक ने कहा एक राष्ट्र एक चुनाव देश के लोकतंत्र को सशक्त सुव्यवस्तिथ, परिणाम दायक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है यह ना हमारे राजनीतिक तंत्र को सरल और पारदर्शी बनाएगा बल्कि इससे समय धन और संसाधनों की व्यापक बचत होगी अंत में संस्था प्रबंधक ने सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments