लंदन मे रविशंकर विश्वकर्मा AI और रोबोटिक मे स्नातक की डिग्री प्राप्त कर जौनपुर का नाम किया रोशन

0
Oplus_131072

जौनपुर । कबिरुद्दिनपुर धर्मापुर के रहने वाले राजेश विश्वकर्मा सह परिवार रोजगार के लिए सन 2002 मे लंदन गये राजेश विश्वकर्मा के दो बच्चे है। एक बेटी और एक बेटा है राजेश लंदन मे रहकर कठिन परिश्रम कर के अपने दोनो बच्चो को शिक्षित कर रहे है। राजेश विश्वकर्मा की बेटी महिमा विश्वकर्मा ऑक्सफोर्ड से वायो मेडिकल साइंस मे स्नातक की डिग्री प्राप्त करके अब अर्मेनिया से एमबीबीएस का कोर्स कर रही हैं ।वही बेटा रविशंकर विश्वकर्मा ने लंदन के हर्टर्फोर्डशायर यूनिवर्सिटी से ऐ आई और रोबोटिक मे स्नातक की डिग्री प्राप्त की।


दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि रवि का लंदन से फोन आया था और रवि ने जब बताया की चाचा मैने ऐ आई और रोबोटिक मे ग्रेजुएशन कर लिया है और मेरा ग्रेजुएशन सेरेमनी यूनिवर्सिटी ने ऐसे चर्च मे किया जो कि लगभग 1700 साल पुराना है। यह चर्च ईसाईयों के प्रथम गुरू ‘संत एलवंस कैथेडरल’ के नाम से जाना जाता है और यह चर्च ब्रिटेन के ‘चर्च आफ इंग्लैंड’ को समर्पित है।


और ऐसे पावन स्थान पर हमें सम्मानित किया गया ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है। यह सुनकर हमें बहुत अच्छा लगा और जैसे लोगो को जानकारी प्राप्त हुई तो बधाई देने वालों का फोन आने लगा जिससे पुरे परिवार और गांव मे खुशी का महौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here