विद्यालय में बारिश के लिए मांगी गई दुआ  

0
  विद्यालय में बारिश के लिए मांगी गई दुआ  
  विद्यालय में बारिश के लिए मांगी गई दुआ  

जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के उसरहटा स्थित मिर्जा अनवर बेग इंटर कॉलेज में गुरुवार को भीषण गर्मी से निजात के लिए छात्रों ने नमाज़ अदा कर बारिश के लिए दुआ मांगी, वहीं हिंदू छात्रों ने प्रार्थना करके भगवान इंद्र को मनाने की कोशिश की।

विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मिर्जा अजफर बेग ने कहा कि बारिश न होने से खेती किसानी पर गम्भीर प्रभाव पड़ रहा है, जो आने वाले समय के लिए काफी घातक साबित होगा। भीषण गर्मी में बच्चे, नवजवान, बुजुर्ग से लेकर पशु पक्षी तक काफी परेशान हैं। जिसके लिए विद्यालय में बरसात के लिए दुआ का आयोजन किया गया।इदारा उलूम इस्लामिया मौलाना आजाद तालीमी मर्कज के मौलाना मो. तैयब ने मुस्लिम छात्रों को नमाज अदा कराने के पश्चात अपने रब से बारिश की दुआ मांगी। वहीं प्रवक्ता नागेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में हिन्दू छात्रों ने इंद्रदेव से बरसात के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य नौशाद खान समेत शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here