खुटहन (जौनपुर) मंगलवार को पट्टी नरेंद्रपुर स्थिति विद्युत उपकेंद्र में स्थानीय विधायक रमेश सिंह द्वारा 5 MVA पावर परिवर्तक का लोकार्पण किया गया।पावर परिवर्तक लग जाने से न केवल दोनों फिडरो पर एक साथ बिजली सप्लाई में सुगमता होगी।बल्कि बिजली छमता भी बढ़ेगी।बीते कुछ माह से क्षेत्रीय जनता बिजली की किल्लत झेल रही थी। लोकार्पण के मौके पर अधिशाषी अभियंता अमित कुमार धर्मा, सहायक अभियंता सतीश सिंह अवर अभियंता रोहतास ठेकेदार विवेक सिंह उपस्थित रहे
विधायक ने किया पावर परिवर्तक का लोकार्पण

By News Desk
0
6
- Tags
- JAUNPUR NEWS
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES